बालाघाट

Rain-परसवाड़ा तहसील में हुई सबसे अधिक बारिश,जिले में अब तक 531.4 मिमी वर्षा रिकार्ड

जिले में बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिले में बीते 24 घंटे में 10.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट जिले […]

2 min read
परसवाड़ा तहसील में हुई सबसे अधिक बारिश

जिले में बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिले में बीते 24 घंटे में 10.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट जिले में 531.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बालाघाट. जिले में बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिले में बीते 24 घंटे में 10.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट जिले में 531.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 459.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 27 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 10.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 8.2 मिमी, वारासिवनी तहसील में 6.3 मिमी, बैहर तहसील में 15.2 मिमी, लांजी तहसील में 21.2 मिमी, कटंगी, खैरलांजी , तिरोड़ी तहसील में 0, किरनापुर तहसील में 6.6 मिमी, लालबर्रा तहसील में 6 मिमी, बिरसा तहसील में 4.4 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 44.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में बालाघाट जिले में 10.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
1 जून से 27 जुलाई तक तहसील बालाघाट में 602.2 मिमी, वारासिवनी में 635.8 मिमी, बैहर में 653.2 मिमी, लांजी में 465.2 मिमी, कटंगी में 501.7 मिमी, किरनापुर में 392.4 मिमी, खैरलांजी में 239 मिमी, लालबर्रा में 511.5 मिमी, बिरसा में 552.2 मिमी, परसवाड़ा में 716.6 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 579 मिमी वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्ष सत्र के दौरान 1 जून से 27 जुलाई तक 531.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में तहसील बालाघाट में 728.9 मिमी, वारासिवनी में 714.8 मिमी, बैहर में 552.4 मिमी, लांजी में 370.4 मिमी, कटंगी में 303.8 मिमी, किरनापुर में 496.6 मिमी, खैरलांजी में 202.6 मिमी, लालबर्रा में 444.1 मिमी, बिरसा में 329.5 मिमी, परसवाड़ा में 549.2 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 363.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
भीमगढ़ बांध के खोले गए तीन गेट
संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जल की आवक हो रही है। संजय सरोवर में निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे से बांध के जल द्वार खोले गए। खोले गए 3 गेट से 20000 घन फीट प्रति सेकंड जल की निकासी की जा रही है। ज्ञात हो कि पहले ये गेट शनिवार शाम 6 बजे खोले जाने थे। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गेट खोले जाने के साथ ही वैनगंगा नदी क्षेत्र से किनारे पर बसे गांवों की निगरानी और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबधित विभागों को अलर्ट किया है।

Published on:
27 Jul 2024 10:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर