Paddy seeds in Balaghat- मध्यप्रदेश में खाद बीज के नाम पर किसानों से खुलेआम लूट की जाती रही है।
Paddy seeds in Balaghat - मध्यप्रदेश में खाद बीज के नाम पर किसानों से खुलेआम लूट की जाती रही है। घटिया या अमानक बीज और खाद जरूरतमंद किसानों को मनमाने दामों पर बेचकर ये लूट की जा रही है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब एक धान बीज गोदाम में छापा मारा गया। बालाघाट में एसडीएम SDM के साथ पुलिस और कृषि विभाग ने दबिश दी तो धान बीज के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। यहां धान के बीज के नाम पर अमानक नकली बीज बेचे जा रहे थे। एसडीएम ने धान बीज केंद्र का गोदाम और ऑफिस सील करवा दिया है।
प्रदेश के बालाघाट में नकली धान बीज के गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने यह कार्रवाई कर अनेक किसानों को घटिया और नकली बीज खरीदने से बचा लिया है। प्रशासन को वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम मेंहदीवाड़ा में नकली धान बीज गोदाम संचालन की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसडीएम ने पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ यहां छापामार कार्रवाई की।
अधिकारियों के अनुसार नरहरि एग्री प्राईवेट लिमिटेड के नाम से एक गोदाम संचालित किया जा रहा था। यहां नकली धान बीज रखकर बेचे जा रहे थे। इस पर एसडीएम, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गोदाम में दबिश देकर कार्रवाई की।
एसडीएम ने ऑफिस और गोदाम को सील करवा दिया है। यहां से बीज के नमूने लिए गए हैं जोकि जांच के प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। गोदाम संचालक रविन्द्र बिसेन और भूमेश्वर पटले से पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं।