बालाघाट

Shri Krishna Janmashtami-घर-घर में विराजेंगे भगवान कृष्ण, 6 निकायों में 39, ग्रामीण क्षेत्रों में 122 स्थानों पर होगी मटकी फोड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। सोमवार को घर-घर भगवान श्रीकृष्ण की स्थापना की जाएगी। रात्रि में 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के कृष्ण मंदिर, राम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विविध आयोजन किए जाएंगे। बालाघाट. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। सोमवार को घर-घर भगवान श्रीकृष्ण की स्थापना की […]

2 min read
भगवान श्रीकृष्ण की तैयार प्रतिमाएं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। सोमवार को घर-घर भगवान श्रीकृष्ण की स्थापना की जाएगी। रात्रि में 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के कृष्ण मंदिर, राम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विविध आयोजन किए जाएंगे।

बालाघाट. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। सोमवार को घर-घर भगवान श्रीकृष्ण की स्थापना की जाएगी। रात्रि में 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के कृष्ण मंदिर, राम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विविध आयोजन किए जाएंगे। इधर, शासन के आदेश पर 6 निकायों में 39 और ग्रामीण क्षेत्रों में 122 स्थानों पर सामूहिक रुप से मटकी फोड़ का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने बताया कि जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। जिले की 6 नगरीय निकायों में 11 परिसरों में सामुहिक रुप से आयोजन किया जाना तय किया गया है। इसमें बालाघाट के कृष्ण मंदिर, राम मंदिर, हनुमान मंदिर, वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 14 कृष्ण मंदिर व वार्ड नंबर 8 राम मंदिर में रात्रि 8 बजे सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं नगरीय निकाय मलाजखंड के वार्ड क्रमांक 18 में सुबह 11 बजे, वार्ड क्रमांक 6 में 12 बजे, कटंगी के वार्ड क्रमांक 4 व 7 में कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त बैहर के वार्ड नंबर 7 गोंडवाना काम्प्लेक्स सामुदायिक भवन, वार्ड नं 14 बड़ी खैरमाता मंदिर, नगरीय निकाय लांजी के पुराना राम मंदिर और कार्यालय नगर परिषद लांजी में सामूहिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही नगरीय निकायों के 11 स्थानों पर रैली का आयोजन और 39 स्थलों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जन्माष्टमी के कार्यक्रम की श्रंखला में नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल किए गए है। जिले की 10 जनपदों में 121 स्थानों पर रैली और 122 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे। जिसमें लांजी के कोचेवाही, किरनापुर के जानवा, खैरलांजी के राधाकृष्ण मंदिर बाजार चौक, कटंगी के तिरोड़ी, वारासिवनी के रामपायली, लालबर्रा के ग्राम नेवरगांव, बालाघाट के लिंगा, परसवाड़ा के राम मंदिर प्रांगण, बैहर के गढ़ी और बिरसा के रमगढ़ी में कार्यक्रम होंगे।

Updated on:
25 Aug 2024 09:46 pm
Published on:
25 Aug 2024 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर