बलिया से एक चौंकाने वाला सामना आया है। यहां रेलवे स्टेशन से एक शख्स करोड़ों के कैश के साथ पकड़ा गया है। वो ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहा था। युवक के पास से दो ट्रॉली बैग बरामद हुए, जिसमें वो 1 करोड़ 80 लाख भरकर लेकर जा रहा था।
मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेश पर GRP को बड़ी सफलता मिली, कारवाई के दौरान स्टेशन पर काफी हलचल मची रही। जानकारी के मुताबिक रूटीन चेकिंग में टीम ने साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के A-2 कोच में एक यात्री को संदिग्ध हालत में देख कर पूछताछ शुरू की, जब उसकी तलाशी ली गई तब टीम के होश उड़ गए, उसके पास से 1.80 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। ये नोट दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैग में गड्डियों में बांध कर रखे गए थे।
पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के सारण जिले का निवासी ओमप्रकाश चौधरी के रुप में हुई। पैसों को लेकर ओमप्रकाश कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। पहले उसने बताया यह भी दावा किया कि यह रकम जमीन बेचने से मिली है। उसकी बात सुनने के बाद टीम ने आईटी के अधिकारियों का सूचना दी। GRP थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में चल रही रूटीन चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया।
इस पूरी कार्रवाई के बाद जीआरपी ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी। वाराणसी स्थित आयकर विभाग की जांच टीम अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश झांसी से छपरा की यात्रा कर रहा था। इस रकम के अवैध स्रोत होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अब आयकर अधिकारी यह जानने में लगे हैं कि यह पैसा कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल संदेह यह भी है कि आगामी बिहार विधानसभा में भी रकम खपाने की योजना हो सकती है। पुलिस और इनकम टैक्स रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।