बलिया

Ballia News: प्रेमी का खौफनाक कदम, प्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग, मची सनसनी

प्रेमिका के शादी के इंकार से प्रेमी इतना आहत हुआ कि उसने प्रेमिका के घर के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज देखकर लोगों का दिल दहल जा रहा है।

less than 1 minute read
May 27, 2025
ballia news

बलिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर प्रेमिका के शादी के इंकार से प्रेमी इतना आहत हुआ कि उसने प्रेमिका के घर के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज देखकर लोगों का दिल दहल जा रहा है।


आपको बता दें कि फेरना थानाक्षेत्र के अमादरिया गांव में प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के घर पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। गांव के युवकों ने किसी तरह आग को बुझा कर युवक को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखकर युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि युवक कही बाहर कमाने गया था, जहां से मंगलवार की सुबह गांव आया और फिल्मी स्टाइल में तथाकथित प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंचा। हाथ में पेट्रोल लिए युवक युवती पर शादी करने के लिए हामी भरने का दबाव बनाने लगा। युवती ने इनकार कर दिया तो नाराज युवक उसके घर के सामने ही अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक को जलता देख अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें देख लोग भाग खड़े हुए। बहुत प्रयास से आग पर काबू पाकर ग्रामीणों ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। फेफना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read
View All

अगली खबर