बलिया

Ballia News: छात्र नेता शिप्रान्त सिंह पर सरेराह फायरिंग, सीने-जांघ में लगी गोली

सुखपुरा थाना के पटखौली गांव के समीप अज्ञात युवकों ने बुलेट सवार टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम को गोली मार दी।

less than 1 minute read
May 12, 2024
छात्र नेता को मारी गोली

Ballia: बलिया शहर के बहादुरपुर के पास शनिवार की देर शाम गोली लगने से टीडी कालेज के छात्रनेता शिप्रान्त सिंह गौतम गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों से वाराणसी के लिए रैफर कर दिया।

टाउन महाविद्यालय के छात्रनेता शिप्रान्त सिंह गौतम निवासी हनुमानगंज शनिवार को किसी काम से मुख्यालय आये थे, जहाँ से देर शाम घर लौटते समय बहादुरपुर के पास किसी ने उन पर फायर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है। घायल की हालत ठीक है, अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ माह पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या एससी कालेज चौराहा पर हुई थी। उक्त घटना में शिवप्रान्त सिंह मुख्य आरोपी है।

Updated on:
12 May 2024 08:46 am
Published on:
12 May 2024 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर