बलोदा बाज़ार

CG News: डेढ़ साल में चौथी बार बढ़े बिजली के दाम, कांग्रेस बोली- किसानों की कमर तोड़ रही भाजपा सरकार

CG News: स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है।

2 min read
बिजली दर बढ़ोतरी पर गरजी कांग्रेस (Photo source- Patrika)

CG News: प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल बढ़ाए जाने का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, कृषक कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, जिला कांग्रेस कमटी के पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की।

उक्त नेताओं ने बताया कि डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बिजली का दाम बढ़ाएं हैं। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की गई है।

ये भी पढ़ें

CG Bijli Bill Rate: बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, 400 यूनिट पर बढ़े दाम, अगस्त से नई दरें लागू

CG News: कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन

छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते पहले ही खाद-बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढ़ाकर किसानों की भाजपा सरकार कमर तोड़ रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

कृषक कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड़ रुपए की सब्सिडी देकर बहोत बड़ी राहत दी थी।

किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दी, बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुक्त बिजली दी गई। अस्पतालों, उद्योगों को सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली देकर राहत पहुंचाया। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढ़ाई जाने लगी है।

प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी

CG News: जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते बिजली का उत्पादन लागत बढ़ी है। कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। पत्रकार वार्ता के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, संतोष तिवारी, पदमेश्वरी साहू आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो हजार से अधिक लोगों की गई जान, मवेशी भी आए चपेट में

Published on:
16 Jul 2025 10:09 am
Also Read
View All

अगली खबर