बलोदा बाज़ार

शर्मनाक करतूत.. आधी रात पंचायत भवन में घुसे बदमाशों ने कर दिया गंदगी, मची खलबली

CG News: असामाजिक तत्व भवन की दीवार फांदकर सीधे पंचायत भवन में घुसे और भीतर ही शौच कर दिया गया है। गुरुवार सुबह चपरासी साफ-सफाई के लिए पहुंचा, तो..

2 min read

CG News: बलौदाबाजार में महानदी पट से लगे भालूकोना गांव में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां असामाजिक तत्व भवन की दीवार फांदकर सीधे पंचायत भवन में घुसे और भीतर ही शौच कर दिया गया है। गुरुवार सुबह चपरासी साफ-सफाई के लिए पहुंचा, तो गंदगी देखकर तत्काल सरपंच भीखम पटेल को फोन मिलाया। उन्हें मामले की जानकारी दी। सरपंच, उपसरपंच पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। अब गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं। पंचायत ने लवन थाने में शिकायत की है।

CG News: मनाया जा रहा सुशासन तिहार

बता दें कि राज्य सरकार की महती योजना के तहत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों से मांग और शिकायत ली जा रही है। पंचायत भवन के मुख्य हाल में गंदगी होने के चलते 10 अप्रैल को उपसरपंच के कक्ष में सुशासन तिहार का स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन लिए गए। असामाजिक तत्वों की घटिया करतूत के खिलाफ सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने लवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच और कार्रवाई की बात कही है।

सरपंच भीखम पटेल ने कहा कि पंचायत भवन के पीछे की ओर कुछ निर्माण अधूरा है। अज्ञात व्यक्ति बुधवार-गुरुवार की रात शौचालय की छत चढ़कर पंचायत भवन के अंदर घुसा होगा। इस बारे में हमने लवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Updated on:
11 Apr 2025 05:48 pm
Published on:
11 Apr 2025 05:39 pm
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर