बलोदा बाज़ार

CG News: 5 किलो गांजा के साथ दो युवक धराए, मोबाइल और बाइक भी जब्त

CG News: पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5.280 किलो गांजा, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किए गए। जब्ती की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपए आंकी गई।

less than 1 minute read
पांच किलो गांजा के साथ दो पकड़ाए (Photo source- Patrika)

CG News: बिलाईगढ़ पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5.280 ग्राम गांजा कीमत 50 हजार रुपए और परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमत 20 हजार रुपए और दो नग मोबाइल कीमत 20 हजार रुपए कुल 90 हजार रुपए जब्त किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम नरेश नायक (35) पिता रोहित, निवासी ग्राम डभरा थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, हेमंता प्रधान (28) पिता गोपाल, ग्राम अरड़ा, सोनपुर, जिला सोनपुर ओडिशा बताया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहा है।

ये भी पढ़ें

CG Tourism: जहां कभी खामोशी थी… वहां अब गूंज रही सैलानियों की हंसी, रोमांच और रहस्य से भरा है यह जलप्रपात

CG News: इस पर पुलिस ने मुखबिर के बताया जगह पर घेराबंदी कर ओडिशा से मोटर साइकिल में आ रहे दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से पांच पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 5 किलो 280 ग्राम, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और एक डिस्कवर मोटर साइकिल जुमला कीमत 90 हजार रुपए जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, प्रआर सुरेंद्र सिदार, आरक्षक श्रवण टंडन, राम पटेल, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें

CG Crime: अटल आवास में छापेमारी, 400 से अधिक घरों में दी दबिश, 1 किलो गांजा, 3 चाकू व एक तलवार जब्त

Updated on:
16 Jul 2025 09:58 am
Published on:
16 Jul 2025 09:57 am
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर