बलोदा बाज़ार

Murder News: भतीजे ने फरसे से चाचा को काट डाला… इस बात पर हुआ था विवाद, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Murder News: एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, जब भतीजा ने फरसे से चाचा का गला ही काट दिया। घटना 14 जनवरी की शाम पलारी थाना के ग्राम गितकेरा की है।

2 min read
प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत Gemini )

Murder News: एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, जब भतीजा ने फरसे से चाचा का गला ही काट दिया। घटना 14 जनवरी की शाम पलारी थाना के ग्राम गितकेरा की है। मामले में आरोपी पुलिस हिरासत में है। 16 जनवरी को पीड़ित परिवार द्वारा पलारी थाना में आरोपी को उकसाने वाले के ऊपर भी कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे।

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून अपने हाथ में न ले और भी लोगों के साथ पूछताछ कर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Crime News: 3 बच्चों की मां फेसबुक फ्रेंड संग फरार, पति सदमे में पहुंचा अस्पताल… आरोपी पहले भी कर चुका है ऐसे कांड

कई वर्षों से जमीन विवाद पर झगड़ा

मामले में प्रार्थी सोनसाय यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया। मृतक और आरोपी पारिवारिक रिस्ते में चाचा भतीजा हैं और इनके बीच विगत कई वर्षों से जमीन विवाद पर से झगड़ा विवाद चल रहा है। जिस कारण लगभग 15-20 वर्षों से दोनों परिवारों के मध्य बातचीत नहीं थी।

घटना के दिन 14 जनवरी को 7.30 प्रार्थी का भाई मृतक नारायण यादव 52 वर्ष गौठान चौक के पास खड़ा था। उसी समय मौका पाकर आरोपी यशवंत यादव (38) ने लोहे का धारदार फरसा से उसके गले, चेहरे में प्राण घातक वार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई थी, नारायण यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र 24/2026 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।

सालों से चली आ रही थी आपसी रंजिश

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल ग्राम गितकेरा पहुंच महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किया गया। घटना के दौरान आसपास उपस्थित लोगों से भी विस्तृत पूछताछ की गई। प्रकरण में संपूर्ण जांच, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर आरोपी यशवंत यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतक पक्ष के परिवार से पिछले कई सालों से पुरानी आपसी रंजिश होने एवं उसी से आवेश में आकर लोहे के फरसा से मृतक पर वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया।

Published on:
17 Jan 2026 02:42 pm
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर