बलोदा बाज़ार

सरकारी स्कूल में छात्रों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, फिर 84 को लगवाए एंटी-रेबीज इंजेक्शन… जानें क्या है पूरा मामला

CG Crime News: बलौदाबाजार जिले के एक सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चों को श्वान का जूठा परोस दिया गया। बच्चों ने अभिभावकों ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

1 minute read
मध्यान्ह भोजन (फाइल फोटो- पत्रिका)

Crime News: बलौदाबाजार जिले के एक सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चों को श्वान का जूठा परोस दिया गया। बच्चों ने अभिभावकों ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। लोगों का गुस्सा भड़कने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में 84 बच्चों को रेबीज का टीका लगवाया। उधर, शिक्षकों का कहना है कि उन्हें सब्जी की कड़ाही को श्वान द्वारा जूठा करने की जानकारी थी। उन्होंने महिला सहायता समूह को भोजन परोसने से मना किया था। फिर भी बच्चों को भोजन खिलाया गया।

प्रशासन ने मामले में जांच बिठाकर समूह को काम से अलग कर दिया है। पूरा मामला पलारी के लच्छनपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल का है। घटना 28 जुलाई की है। स्कूल में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बन रहा था। इस दौरान एक श्वान आया और कड़ाही से उबलते आलू को मुंह में दबाकर ले गया। शिक्षकों की मानें तो उन्होंने इसकी जानकारी मिलते ही रसोइयों को भोजन बांटने से मना कर दिया था। यहां रसोई का संचालन जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह करता है।

ये भी पढ़ें

काउंसलिंग के नाम पर हिंसा! महिला टीआई और स्टाफ ने पूर्व पति संग मिलकर की मारपीट, 4 के खिलाफ FIR

कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ प्रधानपाठक और संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है।

बच्चों ने सुनाई सच्चाई

स्कूल से घर लौटे बच्चों ने पूरी घटना परिजनों को बताई। ग्रामीणों और पालकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों और शाला विकास समिति के अध्यक्ष झालेंद्र साहू से शिकायत की। स्कूल प्रशासन ने साफ कहा कि उन्होंने रसोइयों को मना किया था, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

विधायक और CM तक पहुंचा मामला

इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बच्चों को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन किसके आदेश पर लगाया गया?

ये भी पढ़ें

Korba News: 25 फीट की दीवार कूदकर जेल से भागे दुष्कर्म के 4 कैदी, 15 मिनट में ऐसे हुए रफूचक्कर, मचा हड़कंप

Published on:
03 Aug 2025 08:25 am
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर