अभ्यर्थियों के अनुसार एक कमरे में 24 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति थी, लेकिन केपीएससी ने 24 प्रश्नपत्रों की जगह मात्र 12 प्रश्नपत्र भेजे थे। इतना ही नहीं, कमरे में लाने के दौरान बंडल खोल दिए गए।
पंचायत विकास अधिकारी (पीडीओ) की भर्ती के लिए बीदर, कलबुर्गी, यादगीर और रायचूर से आए अभ्यर्थियों ने सिंधनूर में सरकारी डिग्री कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक और परीक्षा में देरी के आरोप लगाए और कुशतगी-सिंधनूर रोड को जाम कर दिया।उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने एक कमरे में 24 छात्रों के लिए केवल 12 प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए। प्रतियोगी परीक्षा कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के 298 केंद्रों पर निर्धारित की गई थी।
अभ्यर्थियों के अनुसार एक कमरे में 24 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति थी, लेकिन केपीएससी ने 24 प्रश्नपत्रों की जगह मात्र 12 प्रश्नपत्र भेजे थे। इतना ही नहीं, कमरे में लाने के दौरान बंडल खोल दिए गए। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा निर्धारित समय से देरी से शुरू हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।