बैंगलोर

एमएमसीआरआई ने एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी मांगी

एमएमसीआरआई में वर्तमान में इसके संबद्ध शिक्षण अस्पतालों- के.आर. अस्पताल, चेलुवम्बा अस्पताल और पीकेटीबी सेनेटोरियम में कुल 2,300 बिस्तर हैं। प्रतिदिन लगभग 2,300 से ज्यादा मरीजों का उपचार होता है।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025

मैसूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमएमसीआरआई) ने एमबीबीएस MBBS में प्रवेश की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 करने के एक साल बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग National Medical Commission (एनएमसी) को एक नया प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश की संख्या बढ़ाकर 250 करने की मंजूरी मांगी गई है।

एमएमसीआरआई की डीन और निदेशक के.आर. दक्षयानी ने कहा कि कॉलेज ने औपचारिक रूप से एनएमसी से अपने बुनियादी ढांचे और संसाधनों का मूल्यांकन करने का अनुरोध किया था ताकि बढ़ी हुई प्रवेश के लिए इसकी पात्रता का मूल्यांकन किया जा सके। कॉलेज अच्छी तरह से सुसज्जित है और सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। एमएमसीआरआई में वर्तमान में इसके संबद्ध शिक्षण अस्पतालों- के.आर. अस्पताल, चेलुवम्बा अस्पताल और पीकेटीबी सेनेटोरियम में कुल 2,300 बिस्तर हैं। प्रतिदिन लगभग 2,300 से ज्यादा मरीजों का उपचार होता है।

Published on:
11 Apr 2025 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर