Crime News: शराब के नशे में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में नुकीली वस्तु के हमले से ठीकरिया निवासी 28 इंद्रजीत मोगिया की मौत हो गई।
Baran News: बारां के अंता से रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। यहां एक भाई ने दूसरे को शराब के नशे में मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव दे दिया गया।
मृतक की मां ने बेटे और उसके ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि दाई मुख्य नहर के पास स्थित मोगिया बस्ती में रविवार रात शराब के नशे में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में नुकीली वस्तु के हमले से ठीकरिया निवासी 28 इंद्रजीत मोगिया की मौत हो गई।
मृतक की मां करेली बाई ने उसके बेटे दिलीप और दिलीप के ससुर सुरेन्द्र उर्फ सूर्या के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अंता पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।