बारां

Baran Car Accident: तेज रफ्तार कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, टूटे शीशे में जा फंसा चालक, 1 की मौत

Accident On Baran-Akleera National Highway: अकलेरा मार्ग स्थित परवन नदी की पुलिया पर कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक चालक झालावाड़ जिले के रीछवा निवासी शंकरलाल पुत्र मधु लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024
बारां-अकलेरा राष्ट्रीय राजमार्ग की परवन नदी की पुलिया पर गुरुवार दोपहर हुई कार व बाइक भिड़ंत के बाद चकनाचूर बाइक और क्षतिग्रस्त कार।

Rajasthan Road Accident: बारां-अकलेरा राष्ट्रीय राजमार्ग की परवन नदी की पुलिया पर गुरुवार दोपहर हुई कार और बाइक भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि पीछे सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीरावस्था में झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया। उसका उपचार चल रहा है।

सारथल थाना के सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि अकलेरा मार्ग स्थित परवन नदी की पुलिया पर कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक चालक झालावाड़ जिले के रीछवा निवासी शंकरलाल पुत्र मधु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पीछे सवार हरनावदाशाहजी क्षेत्र के कंडारी निवासी धनरूप पुत्र फूलचंद को गंभीर हालत में इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया।

ये भी पढ़ें

Big Accident: मातम में बदली शादी की खुशी, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क पर भीड़ जमा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक उछलकर कार के सामने वाले कांच से टकराते हुए उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सारथल व अकलेरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सारथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

Updated on:
29 Nov 2024 10:46 am
Published on:
29 Nov 2024 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर