बारां

Good News: आसान होगा महाकुंभ स्नान, राजस्थान में यहां से शुरू हुई स्लीपर रोडवेस बस, सिर्फ इतना है किराया

Baran To Prayagraj: कोटा से दोपहर 3.15 पर रवाना होगी, जो शाम 5 बजे बारां पहुंचेगी और बारां से शाम 5.15 पर रवाना होकर भंवरगढ़, केलवाड़ा, शाहाबाद, शिवपुरी, कानपुर होते हुए अगले दिन प्रात: 7.00 बजे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

RSRTC: बारां जिले के लोगों को महाकुंभ में में स्नान करने के लिए अब आसानी होगी। रोडवेज बारां डिपो मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए बस शुरू करेगा। मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर बारां डिपो ने महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू की है।

यह बस कोटा से दोपहर 3.15 पर रवाना हुई, जो शाम 5 बजे बारां पहुंचेगी और बारां से शाम 5.15 पर रवाना होकर भंवरगढ़, केलवाड़ा, शाहाबाद, शिवपुरी, कानपुर होते हुए अगले दिन प्रात: 7.00 बजे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाम 5.30 बजे प्रयागराज से बारां कोटा के लिए रवाना होगी, यह सुबह 7 बजे बारां एवं 9 बजे कोटा पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि बारां डिपो ने द्वारा प्रयागराज महाकुभ मेले में 29 जनवरी के शाही स्नान से पूर्व जाने के लिए नई नॉन एसी सेमी डीलक्स स्लीपर बस सेवा शुरु की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें स्लीपर और बैठने दोनों के लिए सीट्स अवलेबल है जिसका किराया 1000-1500 के बीच में है।

Published on:
28 Jan 2025 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर