बरेली

चौपुला पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी, नाक-आंख पर लगे 10 टांके

शहर में पतंगबाजी के दौरान इस्तेमाल हो रहा चीनी मांझा लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। शनिवार सुबह चौपुला ओवरब्रिज पर ऐसा ही हादसा हुआ, जब किला क्षेत्र का एक युवक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Aug 16, 2025
मांझे से घायल हुआ युवक (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर में पतंगबाजी के दौरान इस्तेमाल हो रहा चीनी मांझा लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। शनिवार सुबह चौपुला ओवरब्रिज पर ऐसा ही हादसा हुआ, जब किला क्षेत्र का एक युवक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

कुंवरपुर मोहल्ले के रहने वाले 28 वर्षीय उदित नारायण जन्माष्टमी पर मंदिर की सजावट का सामान लेने जा रहे थे। जैसे ही वे मोटरसाइकिल से चौपुला पुल पार कर रहे थे, अचानक चीनी मांझा उनके चेहरे पर लटक गया। मांझे से उनकी नाक और आंख के पास गहरे कट लग गए। चेहरे पर कई और जगह चोट आने से वे बाइक समेत पुल पर गिर पड़े।

हादसे में उदित का काफी खून बह गया। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके चेहरे और नाक पर 10 टांके लगाए। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से चीनी मांझा बिक रहा है, जो हादसों का सबब बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर