आंवला के चेयरमैन आबिद अली पर हिंदु संगठनों का आरोप है कि उन्होंने महाकुंभ को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा जो महाकुंभ जा रहे हैं वह बच के कहां आ रहें हैं। इससे सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है। इसके विरोध में गुरुवार को हिंदु संगठनों ने इकठ्ठा होकर इंस्पेक्टर आंवला को ज्ञापन सौंपा, और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
बरेली। आंवला के चेयरमैन आबिद अली पर हिंदु संगठनों का आरोप है कि उन्होंने महाकुंभ को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा जो महाकुंभ जा रहे हैं वह बच के कहां आ रहें हैं। इससे सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है। इसके विरोध में गुरुवार को हिंदु संगठनों ने इकठ्ठा होकर इंस्पेक्टर आंवला को ज्ञापन सौंपा, और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब वे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, तब आंवला चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने फोन पर कहा कि 'वहां जो जा रहे हैं बचकर कहां आ रहे हैं, पहले आ तो जाओ वापस'। संगठनों का कहना है कि यह टिप्पणी सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली है। भारतीय जनता मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष अकबर अली और हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शिवेक खंडेलवाल सहित अन्य संगठनों ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
चेयरमैन सैय्यद आबिद अली का कहना है कि यह सब मजाक में हुई बातचीत थी। उन्होंने कहा कि सौरभ गुप्ता उनके करीबी हैं और उन्होंने ही उन्हें चुनाव लड़वाया था। उनका आरोप है कि उनकी ऑडियो को काट-छांट कर वायरल किया गया है। प्रदर्शन में सौरभ गुप्ता, आनंद गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह, पुष्पेंद्र सोलंकी, योगेश श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।