बरेली

बीएल एग्रो से ठगी: चेन्नई की कंपनी ने लिफ्ट के नाम पर उड़ाए 8 लाख, सेल्स ऑफिसर भी 10 लाख समेटकर रफूचक्कर

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दो अलग-अलग घटनाओं में ठगी का मामला सामने आया है। पहली घटना में चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी ने लिफ्ट सप्लाई के नाम पर करीब आठ लाख रुपये हड़प लिए। जबकि दूसरी घटना में कंपनी के ही सेल्स ऑफिसर पर 10 लाख रुपये की हेराफेरी कर फरार होने का आरोप है।

2 min read
May 30, 2025
चेन्नई की कंपनी ने उड़ाए 8 लाख, सेल्स ऑफिसर पर भी 10 लाख ठगने का आरोप (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दो अलग-अलग घटनाओं में ठगी का मामला सामने आया है। पहली घटना में चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी ने लिफ्ट सप्लाई के नाम पर करीब आठ लाख रुपये हड़प लिए। जबकि दूसरी घटना में कंपनी के ही सेल्स ऑफिसर पर 10 लाख रुपये की हेराफेरी कर फरार होने का आरोप है। दोनों मामलों में कंपनी ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चेन्नई की कंपनी ने लिफ्ट सप्लाई के नाम पर की आठ लाख की ठगी

दूसरे मामले में बीएल एग्रो ने चेन्नई स्थित मेसर्स ईएलजीआई एलेवेटर सिस्टम्स के खिलाफ भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को दो अलग-अलग परियोजनाओं के तहत 7.90 लाख रुपये के दो प्रोजेक्ट ऑर्डर जारी किए गए थे। यह ऑर्डर बीएल एग्रो की बी-4 और जौहरपुर इकाइयों में लिफ्ट इंस्टॉलेशन के लिए था। आरोप है कि संबंधित कंपनी ने पूर्व भुगतान लेने के बावजूद तय समय पर न तो माल भेजा और न ही कोई कार्य शुरू किया। 27 मार्च को फर्जी ई-वे बिल भेजा गया, लेकिन वास्तविक रूप से कोई सामान नहीं आया। 1 अप्रैल को एक पत्र भेजकर 14 अप्रैल तक लिफ्ट चालू करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन उसके बाद आरोपी कंपनी ने संपर्क पूरी तरह से बंद कर दिया।

सेल्स ऑफिसर ने दुकानदारों से वसूले 10 लाख

बीएल एग्रो के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रेम बाबू पुत्र मथुरा प्रसाद के अनुसार कंपनी ने 24 फरवरी 2025 को धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को सेल्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया था। आरोपी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेल्स का कार्य देख रहा था और मूल रूप से अमेठी जिले का निवासी है, जबकि हाल में दिल्ली के सोनिया विहार में रह रहा था। धर्मेंद्र ने कंपनी की जानकारी के बिना ग्रेटर नोएडा के विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटरों और दुकानदारों से नकद में करीब 10 लाख रुपये की वसूली कर ली और 26 मई से अचानक संपर्क तोड़ दिया। दुकानदारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 3,42,255 रुपये की वसूली की पुष्टि हुई है। आरोपी के सभी मोबाइल नंबर बंद हैं और कंपनी को कोई सूचना दिए बिना वह गायब हो गया। मामले में सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर