बरेली

ओमान चीनी भेजने के चक्कर में फंसा कारोबारी, कोलकाता की कंपनी ने ठगे 14 लाख, एसएसपी ने कराई एफआईआर

किला निवासी एक कारोबारी से कोलकाता की एक कंपनी ने 14 लाख की ठगी कर ली। ओमान में चीनी भेजने के लिए आसिफ ने कोलकाता की कंपनी को एडवांस पैसे दिए थे, लेकिन न तो माल मिला और न ही पैसे वापस हुए। पीड़ित ने इस मामले में किला थाने में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025
एसएसपी कार्यालय (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। किला निवासी एक कारोबारी से कोलकाता की एक कंपनी ने 14 लाख की ठगी कर ली। ओमान में चीनी भेजने के लिए आसिफ ने कोलकाता की कंपनी को एडवांस पैसे दिए थे, लेकिन न तो माल मिला और न ही पैसे वापस हुए। पीड़ित ने इस मामले में किला थाने में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किला के छीपी टोला निवासी कारोबारी आसिफ रिजवी की कंपनी "एजे ग्लोबल इम्पोर्ट एक्सपोर्ट" विदेशों में चावल, चीनी और तेल जैसी चीजों का कारोबार करती है। अगस्त 2023 में उन्हें ओमान से 135 मीट्रिक टन चीनी भेजने का ऑर्डर मिला था। इसके लिए उन्होंने कोलकाता की कंपनी "भानुमति क्रिएटिव" से संपर्क किया, जिसके मालिक तारक नाथ दास हैं।

रुपये वापस करने का वादा करके मुकरा कारोबारी

सौदा तय होने के बाद आसिफ ने 130 मीट्रिक टन चीनी के बदले में एडवांस के तौर पर 14 लाख रुपये तारक नाथ के बैंक खाते में ऑनलाइन भेज दिए। तय तारीख 19 अगस्त तक चीनी नहीं आई तो आसिफ ने कॉल, ईमेल और मैसेज के जरिए संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दिसंबर में आसिफ कोलकाता गए और तारक नाथ से मिले। उन्होंने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन उसके बाद से अब तक न तो पैसा लौटा और न ही फोन, मैसेज या ईमेल का कोई जवाब दे रहे हैं।

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस धोखाधड़ी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराय आर्य से की। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद किला पुलिस ने कोलकाता की कंपनी मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। किला इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर