बरेली

किराए के मकान में खून से लथपथ मिला सिपाही का शव, पत्नी-बेटी लापता, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिपाही का खून से सना शव किराए के कमरे में मिला। मृतक सिपाही की पहचान संभल निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार त्यागी के रूप में हुई है। घटना के बाद से उसकी पत्नी और बेटी गायब हैं। पुलिस को हत्या की आशंका है।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी और टीम व मृतक का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिपाही का खून से सना शव किराए के कमरे में मिला। मृतक सिपाही की पहचान संभल निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार त्यागी के रूप में हुई है। घटना के बाद से उसकी पत्नी और बेटी गायब हैं। पुलिस को हत्या की आशंका है।

सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ अजय कुमार और सुभाषनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार का शव खून से लथपथ हालत में किचन के पास पड़ा था।

4 जून से था लापता, पहले से था निलंबित

मुकेश कुमार त्यागी 2011 बैच का सिपाही था और 4 जून से ड्यूटी से गायब चल रहा था। उससे पहले वह कोतवाली से निलंबित था। अधिकारियों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।

हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी ने बताया कि आशंका है कि आपसी झगड़े में किसी टाइल्स या दीवार से सिर टकराने के चलते उसकी मौत हुई हो। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उसकी पत्नी तरुणा और बेटी परी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन दोनों का फोन बंद है और उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Also Read
View All

अगली खबर