बरेली

बरेली में मदरसा समेत 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 6 लाख की वसूली, 95 लोगों पर केस

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के रिठौरा व फरीदपुर क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुल 174 घरों की जांच की गई।

2 min read
Jun 06, 2025

बरेली। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के रिठौरा व फरीदपुर क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुल 174 घरों की जांच की गई।

रिठौरा में बड़ी कार्रवाई, मदरसा समेत कई घरों में चोरी पकड़ी गई

रिठौरा क्षेत्र में एसडीओ अरुण कुमार, नवाबगंज के एसडीओ राजेंद्र कुमार, मीरगंज के एसडीओ निखिल जायसवाल, रिठौरा के जेई अजय कुमार, नदौशी के रमेश गौतम और मीरगंज के सोमप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

इस दौरान मदरसा गुलशने-मुस्तफा और 12 अन्य लोगों—अंशु सैनी, लोकेश कुमार, तुल्लन, मोहम्मद अहमद, सुनील, दीनानाथ, मोहम्मद फिरोज, रियासुद्दीन, जितेन्द्र, नाजिम अंसारी सहित कुल 13 स्थानों पर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा 16 घरों में बिजली लोड अनाधिकृत रूप से बढ़ा हुआ पाया गया, 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, 4 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए और 86 हजार रुपये की वसूली की गई।

फरीदपुर में 80 कनेक्शन काटे, 15 पर चोरी का मुकदमा

दूसरी ओर, फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला परा और ऊंचा में बिजली विभाग ने अलग से चेकिंग अभियान चलाया। यहां 15 उपभोक्ताओं—रानी पत्नी नाथू कश्यप, शेषमणि शर्मा, यासीन खान, कालीचरन, साबरी पत्नी नसरुद्दीन, मुन्नी देवी, माया देवी, रघुनंदन प्रसाद, नितिन कुमार, सुरेश कुमार, इरफान, पप्पू, जनेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार, जमुना देवी पत्नी फकीरे लाल, मुनीष चंद्र—पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ।

विभाग ने लगभग 80 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए और मौके पर ही करीब 6 लाख रुपये की वसूली की गई।

टीम में शामिल अधिकारी

फरीदपुर में कार्रवाई के दौरान उपकरण अधिकारी उमेश कुमार, एसडीओ अक्षय यादव, अवर अभियंता वीरू सिंह, राम सिंह यादव, विष्णु प्रताप सिंह, सुशील मिश्रा, अजय कुमार सहित टीजी-2 सूरज तोमर, विवेक, दिनेश और मयंक की मौजूदगी रही।

बिजली विभाग का सख्त संदेश

एसडीओ अरुण कुमार ने कहा कि "सरकार की स्पष्ट मंशा है कि बिजली चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने बताया कि "ऐसे विशेष अभियान अब नियमित रूप से चलेंगे और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर