बरेली

32 हजार चालकों को तोहफा: 2017 से 2021 तक के सारे ई-चालान माफ, अब फिटनेस-परमिट की टेंशन खत्म, जाने कैसे

अगर आपकी गाड़ी का फिटनेस या परमिट सिर्फ पुराने चालानों की वजह से अटका पड़ा था, तो अब खुश हो जाइए। परिवहन विभाग ने 2017 से 2021 तक काटे गए सारे ई-चालान माफ कर दिए हैं। इस फैसले से बरेली मंडल के 32 हजार से ज्यादा वाहन मालिकों को सीधी राहत मिलेगी।

less than 1 minute read
Sep 17, 2025
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। अगर आपकी गाड़ी का फिटनेस या परमिट सिर्फ पुराने चालानों की वजह से अटका पड़ा था, तो अब खुश हो जाइए। परिवहन विभाग ने 2017 से 2021 तक काटे गए सारे ई-चालान माफ कर दिए हैं। इस फैसले से बरेली मंडल के 32 हजार से ज्यादा वाहन मालिकों को सीधी राहत मिलेगी।

बीते पांच सालों के चालान लोगों के लिए सिरदर्द बन गए थे। फिटनेस, परमिट, गाड़ी ट्रांसफर या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) का काम करवाना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब ये सारे अवरोध खत्म हो जाएंगे। चालानों को विभाग ने पोर्टल पर ‘डिस्पोज्ड’ और ‘क्लोस्ड टाइम बार’ के तौर पर बंद कर दिया है।

जिलेवार आंकड़े

बरेली: 58,140 चालान बने, 26,631 अब माफ।

बदायूं: 20,361 चालान, 4,812 बंद।

पीलीभीत: 17,094 चालान, 447 खत्म।

शाहजहांपुर: 48,922 चालान, 847 माफ।

एसपी ट्रैफिक का बयान

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने कहा पुराने चालानों की वजह से लोगों को खूब परेशान होना पड़ रहा था। अब गाड़ी मालिक बिना रुकावट फिटनेस, परमिट और ट्रांसफर करवा सकेंगे। यह फैसला जनता के लिए बड़ी राहत है।

Also Read
View All
खेत में मिली लाश के पीछे ‘मुहब्बत’ का खूनी खेल, पत्नी के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति ने की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार

सीएम योगी के दौरे पर बरेली में कड़ा ट्रैफिक बंदोबस्त, दो दिन तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद, पुराने रोडवेज से भी बसों के संचालन पर रोक

राजश्री मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन कर डेढ़ करोड़ वसूले, छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लिखवा रहा फर्जी मुकदमे, लोधी समाज की महिलाओं और युवकों ने लखनऊ में की सड़कें जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएम की मॉनिटरिंग का असर: जनसुनवाई में बरेली की धमाकेदार एंट्री, नवंबर में प्रदेश में चौथी रैंक

अगली खबर