बरेली

कंटेनर और ईको कार की जोरदार भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, मृतकों में पीलीभीत के चार श्रमिक भी शामिल

खैर इलाके में अलीगढ़-पलवल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अन्य पांच घायल हो गए। मृतकों में चार लोग पीलीभीत निवासी हैं।

2 min read
Aug 01, 2024

अलीगढ़/पीलीभीत। खैर इलाके में अलीगढ़-पलवल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अन्य पांच घायल हो गए। मृतकों में चार लोग पीलीभीत निवासी हैं। कंटेनर ट्रक और ईको कार में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने उपचार के लिए घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया है।

खैर इलाके में अनाज मंडी के सामने गुरुवार की सुबह एक इको कार टप्पल की ओर से आ रही थी। इस दौरान मंडी के गेट नंबर 2 पर अलीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। चीख सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार में कुल 10 लोग सवार थे। पुलिस ने वाहन में बुरी तरह फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकलवाया। तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल 5 लोगों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल भेजा। घायलों ने पुलिस को बताया कि वे धान की रोपाई करने के लिए हरियाणा गए थे. सभी कार से लौट रहे थे।

मृतकों में पीलीभीत के चार लोग शामिल
विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी पीलीभीत, लालता पुत्र चंद्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रहने वाले थे। जबकि कार चालक के शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

वहीं हादसे रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला लखीमपुर खीरी, मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत घायल हो गए हैं। सभी का उपचार जारी है।

Updated on:
01 Aug 2024 11:04 am
Published on:
01 Aug 2024 10:36 am
Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर