बरेली

कनिष्क मल्होत्रा हत्याकांड: पीड़ित परिवार को मिले एक करोड़ रुपये, अधिवक्ताओं ने की मांग

बरेली बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की हत्या की निंदा हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की

less than 1 minute read
Aug 01, 2024

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की हत्या की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। हत्यारों पर रासूका लगाने के लिए भी कहा।

बता दें, हरदोई जिले में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की दो हमलावरों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश है। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को सौंपा।

अधिवक्ताओं ने कनिष्क मल्होत्रा के हत्यारों पर रासूका लगाने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की। कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रही घटनाएं एक गंभीर विषय है, सख्ती से रोका जाए। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिवक्ताओं ने हत्या होने पर नाराजगी व्यक्त की और गिरफ्तारी की मांग की।

Updated on:
01 Aug 2024 04:12 pm
Published on:
01 Aug 2024 04:02 pm
Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर