बरेली

बरेली में इन दुकानों का सरसों तेल, मैदा, बेसन, हल्दी, नमकीन, भैंस का दूध मिलावटी जहरीला, 129 में से 75 नमूने फेल

जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरसों का तेल, नमकीन, काजू बर्फी, मैदा, बेसन, भैंस का दूध समेत कई खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) द्वारा की गई जांच में 129 नमूनों में से 75 फेल हो गए हैं। इनमें से 19 खाद्य पदार्थ तो "अनसेफ" पाए गए, जबकि 55 में मिलावट की पुष्टि हुई है। मार्च 2025 में अब तक 129 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 75 नमूने जांच में फेल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, 19 खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक (अनसेफ) पाए गए, जबकि 55 में मिलावट मिली।

2 min read
Mar 19, 2025

बरेली। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरसों का तेल, नमकीन, काजू बर्फी, मैदा, बेसन, भैंस का दूध समेत कई खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) द्वारा की गई जांच में 129 नमूनों में से 75 फेल हो गए हैं। इनमें से 19 खाद्य पदार्थ तो "अनसेफ" पाए गए, जबकि 55 में मिलावट की पुष्टि हुई है।

मार्च 2025 में अब तक 129 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 75 नमूने जांच में फेल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, 19 खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक (अनसेफ) पाए गए, जबकि 55 में मिलावट मिली।

अनसेफ खाद्य पदार्थ और उनके विक्रेता

बेसन, मैदा – आशिक खान, परसाखेड़ा

धनिया पाउडर – अनुज अग्रवाल, कालीबाड़ी

भैंस का दूध – कौशल यादव (रसुइया सरकंडा), प्रशांत जायसवाल (रामपुर गार्डन)

सरसों का तेल – सगीर अहमद, फरीदपुर

नमकीन, काजू बर्फी – सुरेश कुमार, बुढ़िया कॉलोनी, बहेड़ी

लाल मिर्च पाउडर – अशरफ अली (मौला नगर), गौरव (बाजपेयी स्वीट कार्नर, सुभाषनगर)

क्रीम – खुशी भोजनालय, पीलीभीत बाइपास

काली मिर्च-सेव – नसीर, नानबाई गली

अरहर दाल – अब्दुल जाकिर (परतापुर चौधरी), शकील (बंडिया)

लाल मिर्च – मेराज इस्लाम, दरबारे खास, आकाशपुरम

साबुत हल्दी – चंद्रभान, विशारतगंज

दही – हेमंत सिंह (द बियर कैफे, पीलीभीत बाइपास), वाजिद (फरीदी स्वीट्स हाउस, बिशारतगंज), अमर सिंह (खानपुर, फरीदपुर)

मिश्रित दूध – तसलीम लस्सी सेंटर, फतेहगंज

बूंदी – मिसब्रांड खाद्य पदार्थ के रूप में मिला

क्या होगी कार्रवाई

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के अनुसार, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की लगातार जांच की जा रही है। अनसेफ और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। संबंधित दुकानदारों और फर्मों पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

कैसे करें मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान

खाद्य सुरक्षा विभाग उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थों को पहचानने के लिए सरल घरेलू परीक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर