बरेली

ऑपरेशन तौकीर: बरेली बवाल में पहली चार्जशीट दाखिल, मौलाना समेत 38 आरोपी जेल में, 32 की तलाश जारी

26 सितंबर को हुए बरेली बवाल में अब पुलिस का शिकंजा औपचारिक रूप से मौलाना तौकीर रजा पर कसना शुरू हो चुका है। बारादरी थाना पुलिस ने बवाल से जुड़े दर्जनभर से अधिक मुकदमों में से पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट श्यामगंज चौराहे पर हुए हंगामे और पथराव से संबंधित है। इसमें मौलाना तौकीर रजा को साजिश का मास्टरमाइंड माना गया है।

2 min read
Dec 08, 2025
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली। 26 सितंबर को हुए बरेली बवाल में अब पुलिस का शिकंजा औपचारिक रूप से मौलाना तौकीर रजा पर कसना शुरू हो चुका है। बारादरी थाना पुलिस ने बवाल से जुड़े दर्जनभर से अधिक मुकदमों में से पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट श्यामगंज चौराहे पर हुए हंगामे और पथराव से संबंधित है। इसमें मौलाना तौकीर रजा को साजिश का मास्टरमाइंड माना गया है। पुलिस के मुताबिक इस मुकदमे में 38 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि 32 और आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ दूसरी चार्जशीट तैयार की जाएगी।

26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर समर्थक इस्लामिया कॉलेज मैदान में जुटे थे। जुमे की नमाज के बाद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। शहर में कई जगह पथराव और हंगामा हुआ। पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठियां तक चलानी पड़ीं। उस दिन पांच थानों में दस मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें दो रिपोर्ट बारादरी थाने में भी दर्ज की गईं। श्यामगंज में हुए बवाल का मुकदमा चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने दर्ज कराया था, जिसकी जांच एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने की और पूरा केस बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के जरिए सीओ तृतीय कार्यालय से कोर्ट भेजा गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को इस केस में दोषी माना है, उनमें मौलाना तौकीर, डॉ. नफीस, फरहान रजा खान, अनीस सकलैनी, मोईन सिद्दीकी समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं। आरोपियों की सूची में एक 15 साल का किशोर भी है।

नए विवेचक ने पुराने रिकॉर्ड खंगाले, कानूनी जाल बिछने की तैयारी

बवाल से जुड़े सबसे अहम दो मुकदमे पहले कोतवाली और बारादरी में दर्ज हुए थे। इन दोनों की विवेचना अब एसएसपी ने क्राइम ब्रांच के तेजतर्रार इंस्पेक्टर संजय धीर को सौंपी है। संजय धीर ने पहले के विवेचकों से पूरा रिकॉर्ड ले लिया है। जानकारी जुटाई जा रही है कि किन लोगों ने मामले को हाईकोर्ट या अन्य अदालतों में चुनौती दी है। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि मौलाना तौकीर खेमे की ओर से आगे शीर्ष अदालतों में संघर्ष तय है, इसलिए पुलिस फिलहाल कील-कांटा दुरुस्त कर आगे बढ़ रही है।

किसी निर्दोष को नहीं छुएंगे, सभी चिह्नित आरोपियों को जेल भेजेंगे: एसएसपी

एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक इस मुकदमे में नामजद 38 आरोपियों को अदालतों के आदेश पर पहले ही जेल भेजा गया था। अब उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। उन्होंने कहा बाकी मुकदमों की विवेचना भी तेज की गई है। जो भी आरोपी चिह्नित होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

Also Read
View All
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लिखवा रहा फर्जी मुकदमे, लोधी समाज की महिलाओं और युवकों ने लखनऊ में की सड़कें जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएम की मॉनिटरिंग का असर: जनसुनवाई में बरेली की धमाकेदार एंट्री, नवंबर में प्रदेश में चौथी रैंक

गूगल की खोज ने डुबो दिए लाखों! ठेकेदार ने अल्ट्राटेक कंपनी समझकर कर दी सीमेंट की बोरियों की पेमेंट, फिर हुआ ये…

इंस्टाग्राम पर ‘ज्योतिष’ की मीठी बातें… बोला- हो जाएगी प्रेमी से शादी, करनी होगी पूजा, फिर ऐसे उड़ा लिए 4.51 लाख रुपये

ऑनलाइन डील, नकली दस्तावेज और फर्जी एंट्री… VDO परीक्षा में परछाई बैठाकर भागा था विपिन, दो साल बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

अगली खबर