बरेली

बहेड़ी में कबाड़ी की दुकान पर छापा, चोरी के वाहन पार्ट्स और अवैध चाकू के साथ आरोपी दबोचा

बहेड़ी पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी के वाहनों के कटे हुए पुर्जे, वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अकील अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी के रूप में हुई है।

2 min read
Jul 17, 2025

बरेली। बहेड़ी पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी के वाहनों के कटे हुए पुर्जे, वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अकील अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी के रूप में हुई है।

गुरुवार तड़के करीब 12:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहगढ़ मोहल्ले में ग्रीन लॉन के पास स्थित एक कबाड़ी की दुकान में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान में मौजूद अकील अहमद को रंगे हाथों दबोच लिया।

तलाशी में पुलिस को तीन इंजन ब्लॉक, दो कार की लाइटें, तीन कटे हुए मीटर, दो टंकियां, दो साइलेंसर, एक रिम, एक शीट, एक इंजन फाउंडेशन, एक बंपर, एक फ्रंट एक्सल, दो कार की खिड़कियां बरामद हुईं। इसके अलावा एक प्लास, कटर, रॉड, पेंचकस, दो पाना, छैनी, हथौड़ा, दो छोटी चाबियां और एक अवैध चाकू भी मिला।

पुलिस पूछताछ में अकील ने बताया कि वह चोरी के वाहन खरीदकर उनके पुर्जे अलग करता है और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता है। इसी काम से वह अपनी और परिवार की जीविका चलाता है। उसने ये भी बताया कि इसी महीने एक चोरी की ईको गाड़ी दुकान पर लाकर काटी थी, लेकिन पुलिस की भनक लगने पर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। उस वाहन को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।

अकील के खिलाफ पहले भी चोरी का मुकदमा थाना शाही में दर्ज है। इस बार बहेड़ी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह, सहेन्द्र पाल मलिक, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह, कांस्टेबल नगेन्द्र पाल और विशाल की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे वाहन चोरी और कटान के गोरखधंधे पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Also Read
View All
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

सर्दी का सितम, घना कोहरा बना आफत, डीएम ने जारी किया अवकाश का आदेश, इस जिले में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

दहेज की हवस ने बुझा दी मोहब्बत की लौ… प्रेमी की दुकान पर युवती ने पी लिया जहर, हालत नाजुक

राइस मिल मालिक की बेटी, ब्वाय फ्रेंड के दोस्तों ने किया था युवती पर हमला, माई बार हेडक्वार्टर में आधी रात को छलक रहे थे जाम, गूंज रहा था डीजे

अफसर- ऑपरेटर- बाबू की तिकड़ी ने बिजली विभाग में किया करोड़ों का घोटाला, बिल रिवीजन के नाम पर खेल, सरकार को लगाया चूना

अगली खबर