बरेली

सीबीगंज से तीन बच्चे लापता, डीजे संचालक पर अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

सीबीगंज क्षेत्र से तीन किशोरों के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डीजे संचालक पर बच्चों को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

less than 1 minute read
May 11, 2025

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र से तीन किशोरों के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डीजे संचालक पर बच्चों को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सीबीगंज के मथुरापुर निवासी रितिक मथुरापुर के ही डीजे संचालक वीरपाल उर्फ भगवान दास के यहां काम करता है। रितिक ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे तीन बच्चों 13 वर्षीय रोहित पुत्र वीरेंद्र, 13 वर्षीय विजय पुत्र धारा सिंह, और 13 वर्षीय आयुष पुत्र सुनील कुमार को अपने साथ घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद से तीनों बच्चे लापता हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रिपोर्ट लिखाने पर डीजे संचालक ने दी अंजाम भुगतने धमकी

बच्चों की तलाश में जब परिजनों ने रितिक के बहनोई हाकिम सिंह व बहन मीनू से पूछताछ की, तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को अंतिम बार डमरू चौराहा स्थित डीजे संचालक भगवान दास के साथ देखा गया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि अगर रिपोर्ट लिखाई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।”

एफआईआर दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद परिजनों ने थाना सीबीगंज में तहरीर देकर भगवान दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को जानबूझकर गायब किया गया है और इसके पीछे रितिक व भगवान दास की संलिप्तता है। थाना सीबीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। इंस्पेक्टर सीबीगंज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर