Unique Love Story: आहत होकर उसका दुपट्टा लेकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन बच गया। फिर राह भटक गया और भारत की सीमा में आ गया। इसके बाद पुलिस औ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली थी।
Rajasthan News: पकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का प्रेमी गलती से भारत की बॉर्डर पार कर बाड़मेर पहुंच गया। दरअसल गत 24 अगस्त को तारबंदी फांदकर एक पाकिस्तानी युवक भारत की सीमा में आ गया।। यहां ग्रामीणों की सूचना पर BSF और पुलिस ने इसे सेड़वा के झड़पा गांव में पकड़ लिया। भारतीय एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जगसीराम पुत्र परसु निवासी आकली खारोड़ा, थारपाकर का रहने वाला है। उसको पाकिस्तान के सरहदी गांव में एक लडक़ी से प्यार था और शादी करना चाहता था। इस उद्देश्य को लेकर पाकिस्तान के सरहदी गांव में उसके घर पहुंचा।
उसे साथ में चलने के लिए कहा लेकिन लडक़ी ने मना कर दिया। आहत होकर उसका दुपट्टा लेकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन बच गया। फिर राह भटक गया और भारत की सीमा में आ गया। इसके बाद पुलिस औ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली थी। ऐसे में पुलिस ने पुश-बैक की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया है। अब पुलिस ने सेड़वा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि 2 महीने से पाक नागरिक बाखासर थाना पुलिस की कस्टडी में चल रहा था। पुलिस ने पाक नागरिक की वापसी को लेकर BSF को पत्र भी लिखे थे लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया।