बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, 4 वाहन एक साथ भिड़े, 2 की मौत, 5 घायल

Barmer Horrific Accident : बाड़मेर में दर्दनाक हादसा। बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर मंगलवार रात हाथीतला टोल के पास एक साथ चार वाहन भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि एक लग्जरी कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य वाहनों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Barmer Horrific Accident (Image- Patrika)

Barmer Horrific Accident : बाड़मेर में दर्दनाक हादसा। बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर मंगलवार रात हाथीतला टोल के पास एक साथ चार वाहन भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि एक लग्जरी कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य वाहनों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। एक के बाद एक वाहन टकराए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टेम्पो का हिस्सा करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे में घायल लोग वाहनों में फंस गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

एक साथ कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए

बाड़मेर पुलिस के अनुसार, हाथीतला टोल के पास धोरीमन्ना से बाड़मेर की तरफ एक ट्रैक्टर जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक टेम्पो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए। तभी पीछे से आ रही एक कार इन वाहनों में जा घुसी। उसी समय एक स्कॉर्पियो भी टकरा गई। अचानक हुए इस हादसे में एक साथ कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

हादसे में 2 की मौत कई गंभीर रूप से घायल

हादसे में लग्जरी कार में सवार भरत भाई पुत्र माधव भाई ठाकुर निवासी पाटन और कल्लाजी पुत्र राणाजी बासपा निवासी पाटन की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों में कमलेश पुत्र सुजानाराम निवासी जैनियों की बेरी धोरीमन्ना, अशोक पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी रोहिल्ला पूर्व, धोरीमन्ना, दशरथ भाई पुत्र अंबाराम ठाकुर, पाटन, अजीत पुत्र विष्णु निवासी बासपा, पाटन तथा प्रफुल्ल भाई पुत्र शशि भाई ठाकुर निवासी पाटन शामिल हैं। मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद डिप्टी रमेश शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी बलभद्रसिंह अस्पताल पहुंचे।

हाईवे पर लग गया जाम

एक के बाद एक वाहन टकराने से हाईवे पर जाम लग गया। हादसे में घायलों की चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीणा और सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई टीम सहित मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी वाहनों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया।

ब्रेक लगाते ही पलटी स्कॉर्पियो

जानकारी के मुताबिक धोरीमन्ना की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर, टेम्पो और कार की टक्कर के बाद सामने से आ रही स्कॉर्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बाड़मेर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो, कार से टकराई और ब्रेक लगाते ही पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार लोगों की सीट बेल्ट खुल गई, जिससे उनकी जान बच गई।

Published on:
28 May 2025 07:00 am
Also Read
View All

अगली खबर