New train:पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार रात 9 बजे बजे प्रस्थान करेगी।
New train: नए साल में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। हैदराबाद-गोरखपुर एवं गोरखपुर -हैदराबाद की ओर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन की सौगात मध्यप्रदेश के बैतूल स्टेशन को मिली है। इससे झांसी, कानपुर, लखनऊ एवं गोरखपुर और सिकंदराबाद, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार रात 9 बजे बजे प्रस्थान करेगी। बैतूल स्टेशन शनिवार सुबह 9.08 बजे आकर प्रस्थान 9.10 बजे करेगी। ट्रेन गोरखपुर रविवार सुबह 6.35 पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 07076 गोरखपुर से प्रति रविवार सुबह 8.30 पर प्रस्थान कर बैतूल सोमवार सुबह 3.13 पर पहुंचकर 3.15 पर प्रस्थान होगा। ट्रेन हैदराबाद शाम को 5.25 पर पहुंचेगी।
22 बोगी की इस ट्रेन का किराया सामान्य किराए से 1.3 गुना अधिक होगा। ट्रेन का स्टॉपेज सिकंदराबाद ,बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल ,बीना ,झांसी, कानपुर, एवं लखनऊ स्टेशन पर रहेगा। यह ट्रेन हैदराबाद से 3 जनवरी से शुरू होगी और गोरखपुर से यह ट्रेन 5 जनवरी से शुरू होगी।