बेतुल

‘सब दुआओं में याद रखना’…. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर होटल मालिक ने उठाया खौफनाक कदम

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक होटल मालिक की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। जान देने से पहले शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ लिखा था।

less than 1 minute read
Sep 10, 2025
Hotel owner hanged himself social media post love affair (फोटो- मृतक अमित परवेलकर- फेसबुक)

MP News: बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक ने घर में ही सोमवार रात आत्महत्या कर ली। मृतक अमित परवेलकर (28) ने आत्महत्या करने के पहले इंस्टाग्राम (social media) पर पोस्ट किया था कि अब अमित को सब याद रखना अपनी दुआओं में या यादों में। मामले को प्रेम-प्रसंग (love affair) से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

गणेश विसर्जन की चौंकाने वाली तस्वीर … नाले के बीच रखी बप्पा की मूर्ति!

बैडरूम बंदकर उठाया खौफनाक कदम

गंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक होटल संचालक अमित परवेलकर ने अपने घर के बेडरूम में फांसी लगा ली। अमित काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी। आवाज देने पर उसने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस को सूचना दी गई और फिर दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे। सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रेम प्रसंग हो सकता है कारण- पुलिस

मंगलवार को शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। टीआई नीरज पाल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। घटना से कुछ घंटे पहले गुस्से में उसने घर की खिड़की का कांच तोड़ दिया था, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई थी। मौके पर पुलिस को हाथ पर चोट के निशान भी मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

होटल चलाता था अमित

अमित हाउसिंग बोर्ड में आई का भोजनालय नाम से होटल चलाता था और जिला अस्पताल के रिटायर्ड ड्रेसर सुधीर परवलकर का छोटा बेटा था। अमित दो भाइयों में छोटा और पांच बहनों का भाई था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और पूरा क्षेत्र सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें

गणेश विसर्जन की चौंकाने वाली तस्वीर … नाले के बीच रखी बप्पा की मूर्ति!

Published on:
10 Sept 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर