नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने Bhilai Crime News: सोमवार को 6.952 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 69,502 रुपए है। पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
Bhilai Crime News: एसीसीयू, दुर्ग व छावनी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को 6.952 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 69,502 रुपए है। पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी हुसैन शरीफ 24 साल, निवासी कैंप 1, भिलाई गोसिया मस्जिद के पास व गगनदीप सिंह 26 साल, निवासी, नालंदा स्कूल ढांचा भवन, जामुल गांजा के साथ पकड़ा गया।
इनके खिलाफ 377, 2024, धारा 20 बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
एटीएम से पैसा नहीं निकला तो कर दी तोड़फोड़
नेवई और उतई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उमरपोटी और उतई के पीएनबी और हिताची कंपनी की एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और नकदी जब्त किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो सगी बहनों ने अपनी ही नानी को उतारा मौत के घाट
जिले के उतई थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर नातिन ने अपनी नानी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार उतई थाना क्षेत्र पुरई स्थित कुबेर अपार्टमेंट में रहने वाली अतिंदर शाहनी की अज्ञात लोग हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर