
Bhilai News: जिले में लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हर तीसरा व्यक्ति इसका शिकार हो रहे है। इस बीच खबर आ रही है कि एक निजी कंपनी के कर्मचारी रजनीश मेश्राम रविवार को दोपहर में अपने परिचित से मिलने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर रोड से जामुल जा रहा था। रास्ते में जेटवर्थ कंपनी, ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पहुंचा।
तभी तीन युवक बिना नंबर की बाइक में पीछे से आए। इस दौरान पीछे बैठा लड़का, जिसने काला टी शर्ट पहनकर रखा था, उसने शर्ट की जेब में हाथ डालकर मोबाइल छीन लिया। तीनो बाइक से खुर्सीपार रोड की ओर भाग निकले। पुरानी भिलाई ने शिकायत दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लूट की तीन वारदात के बाद लोग भी दहशत में हैं। इसके पहले पुलिस ने दिल्ली के चेन स्नेचर गिरोह को रायपुर में फरवरी में पकड़ा था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी, कि अब सरे राह होने वाली लूट की वारदात पर विराम लगेगा। क्योंकि आरोपी धरे जा चुके हैं। बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने का सिलसिला थम जाएगा। पर इस घटना से लोग फिर सकते में हैं।
एटीएम से पैसा नहीं निकला तो कर दी तोड़फोड़
नेवई और उतई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उमरपोटी और उतई के पीएनबी और हिताची कंपनी की एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और नकदी जब्त किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो सगी बहनों ने अपनी ही नानी को उतारा मौत के घाट
जिले के उतई थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर नातिन ने अपनी नानी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार उतई थाना क्षेत्र पुरई स्थित कुबेर अपार्टमेंट में रहने वाली अतिंदर शाहनी की अज्ञात लोग हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Updated on:
27 Aug 2024 01:34 pm
Published on:
27 Aug 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
