6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवर्धा

Kawardha Crime News: चोरी का Live वीडियो, व्यापारी की कार से 2.20 लाख पार, चोर ने ऐसा दिया वारदात को अंजाम

Live Video: रायपुर से कवर्धा कैश कलेक्शन के लिए आए एक व्यापारी को रेस्टोरेंट में खाना खाना महंगा पड़ गया। उसे एक थाली की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए चुकानी पड़ी।

Google source verification

Kawardha Crime News: व्यवसायी के कार से दिनदहाडे लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। रायपुर का व्यापारी अपने ग्राहक दुकानदारों से कलेक्शन की गई राशि कार में रखकर कवर्धा के भोजनालय में खाना खाने गया था इसी दरमियान शातिर चोर ने कुछ देर रेकी करते हुए कार में रखे पैसों से भरे बैग को चोरी कर लिया। बैग में 2 लाख 22 हजार रुपए रखे थे।

दरअसल रायपुर का इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापारी दिनेश जैन (52) अपने बेटे के साथ कार में कवर्धा के व्यापारियों से पैसे वसूलने आया था। अलग-अलग व्यापारियों से उसने करीब 2 लाख 22 हजार रुपए वसूले थे, जिसे एक बैग में रखकर कार से भोजनालय पहुंचा था। बस स्टैंड के पास डॉ. नितिन जैन के अस्पताल के सामने उसने अपनी कार खड़ी की। इसके बाद वह खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट चला गया था।

यह भी पढ़े: CG Theft News: शातिर चोर का बड़ा कांड, ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने किया पार, जब पहुंची पुलिस तो…

इस बीच शातिर चोर मौके का फायदा उठाते हुए कार में रखे पैसों से भरे बैग को ले उड़ा। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, बड़ी आसानी से चोर बैग लेकर टहलते हुए वहां से निकल गया। जब व्यापारी खाना खाकर वापस कार में आया तो, उसे बैग नहीं दिखा।