भीलवाड़ा

औद्योगिक इकाइयों से दो दिन में 9 टन ई वेस्ट किया संग्रह

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) ने भीलवाड़ा में राष्ट्रीय पहल “लाइफ के तहत ई-वेस्ट संग्रह अभियान चलाया है। यह अभियान पिछले दो दिन से चल रहा है। इन दो दिनों में अब तक करीब 9 टन ई वेस्ट का संग्रहण किया गया है। आरएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि अभियान के […]

less than 1 minute read
Jan 23, 2026
9 tons of e-waste collected from industrial units in two days.

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) ने भीलवाड़ा में राष्ट्रीय पहल "लाइफ के तहत ई-वेस्ट संग्रह अभियान चलाया है। यह अभियान पिछले दो दिन से चल रहा है। इन दो दिनों में अब तक करीब 9 टन ई वेस्ट का संग्रहण किया गया है। आरएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि अभियान के तहत भीलवाड़ा में विभाग की ओर से एक ई-वेस्ट संग्रह केंद्र स्थापित किया है। इसका संचालन एक कम्पनी कर रही है। ई-वेस्ट रिसाइक्लर है इसके तहत पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का वैज्ञानिक और सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

जागरूकता और जिम्मेदार ई-वेस्ट प्रबंधन पर जोर

धनेटवाल का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य हितधारकों के बीच जिम्मेदार ई-वेस्ट प्रबंधन के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इसके तहत सभी संबंधित पक्षों से अपील की गई कि वे अपने पुराने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जमा कराएं। ई-वेस्ट (प्रबंधन) नियमों के तहत औद्योगिक इकाइयों और बड़े उपभोक्ताओं के लिए ई-वेस्ट का उचित प्रबंधन अनिवार्य है। अभियान में सक्रिय भागीदारी से न केवल पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी, बल्कि औद्योगिक इकाइयों को अपनी वैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

अब तक 9 टन वेस्ट जमा

वैज्ञानिक अधिकारी श्वेता दाधीच ने बताया कि दो दिन में 9 टन ई वेस्ट एकत्रित किया गया है। इनमें संगम इंडिया लिमिटेड, पूजा स्पिनटेक्स, साईलीला, सल्जर प्रोसेस समेत अन्य औद्योगिक इकाइयां शामिल है। श्वेता ने सभी उद्यमियों से लाइफ-2026 पहल के तहत स्वच्छ, हरित और सतत पर्यावरण के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है।

Published on:
23 Jan 2026 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर