- उदयपुर, सिरोही व बांसवाड़ा अंतिम तीन में, पहले स्थान पर चूरू, दूसरे पर हनुमानगढ़ - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की रैकिंग जारी
Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर जारी होने वाली नवंबर माह की रैंकिंग में चूरू जिला पहले और बांसवाड़ा अंतिम स्थान पर है। रैंकिंग में भीलवाड़ा जिला आठवे पायदान पर रहा। इस साल भीलवाड़ा का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। साल की शुरुआत में जनवरी माह में भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर था जबकि साल का अंत में प्रदर्शन में गिरावट आ गई। नवंबर माह में तीसरे स्थान से लुढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गया। सवा यह है कि खराब प्रदर्शन के पीछे कम संसाधन जिम्मेदार हैं या फिर शाला दर्पण पर इंद्राज ना करने वाले शिक्षक। प्रदेश के टॉप 10 जिलों में चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर, अजमेर जिले शामिल हैं। बीकानेर, दौसा, उदयपुर, सिरोही तथा बांसवाड़ा अंतिम पांच में है।
ऐसे होती है रैंकिंग
शैक्षणिक श्रेणी में विभिन्न पुरस्कार इंस्पायर आदि के 15, नामांकन वाले विद्यार्थियों की स्कूल में उपस्थिति के 5, पुस्तक वितरण के 5, बोर्ड परीक्षाओं में 5 या 4 स्टार वाले विद्यालयों के 30, नामांकन वृद्धि के 10, उजियारी पंचायत के 5, ज्ञान संकल्प पोर्टल से प्राप्त राशि के 10, पीटीएम में अभिभावकों की मौजूदगी के 5, आईसीटी लैब व एसडीएमसी बैठक के 5-5 तथा खेल मैदान विकसित होने के 5 अंक मिलते हैं।
सुधार के दिए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने विश्लेषण के आधार पर अपने जिले व ब्लॉक के कमजोर रहे क्षेत्रों में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इससे दिसंबर माह की रैंकिग में अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जा सकें।
जिला स्कोर
भीलवाड़ा जिले की स्थिति
ब्लॉक स्कोर