पंच गौरव प्रतियोगिता
Bhilwara news : राज्य सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने पर भीलवाड़ा जिले में पंच-गौरव कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सुवाणा ब्लॉक के भीलवाड़ा शहर के तीन विद्यालयों में किया गया। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जीनगर ने बताया कि तीनों प्रतियोगिता में कुल 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर छात्र रहे। जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में एक फसल, एक वनस्पति प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल, और एक खेल पर विशेष ध्यान दिया गया है।
यह रहा परिणाम
एक जिला-एक उत्पाद- टेक्सटाइल उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेंट पर प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी में हुई। इसमें काछोला की माही स्वर्णकार प्रथम रही जबकि द्वितीय स्थान पर सेमुमा राबाउमा विद्यालय के कशिश सोनी तथा तृतीय स्थान पर गुलमंडी स्कूल बनवारी स्वर्णकार रहा। एक जिला-एक गंतव्य- मांडलगढ़ किला पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें गांधीनगर स्कूल के संतोष गावरिया, द्वितीय अंशु यादव तथा तीसरे स्थान पर होेड़ा स्कूल के छात्र लक्यराज सिंह व दुर्गालाल रहे। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में एक जिला-एक प्रजाति- नीम पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें काछोला की रेखा धाकड़ प्रथम, पुर की सारा धाकड़ द्वितीय तथा भीलवाड़ा की ज्योति तेली तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह एक जिला-एक उपज- संतरा पर निबंध प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भीमगंज में हुई है। इसमें काछोला की रिद्धी वैष्णव प्रथम, गांधीनगर की कनीजा फातिमा द्वितीय तथा धूलखेड़ा की चंचल कंवर राठौड़ तृतीय रही।