खनिज विभाग भीलवाड़ा का मामला
Bhilwara news : भीलवाड़ा खनिज अभियंता चदंनकुमार ने खनन पट्टाधारियों से कहा कि वे उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए तीन सप्ताह में फार्म-2 भरे अन्यथा खनन पट्टों को खंडित करने की कार्रवाई करेंगे। वे गुरुवार को अपने कार्यालय में खनिज एसोसिएशन पदाधिकारियों व खनन पट्टाधारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति (डीया) से जारी ईसी के पुनर्निरीक्षण को लेकर न्यायालय में सभी को एक और मौका दिया है। न्यायालय के निर्देशानुसार तीन सप्ताह में कोई भी खनन पट्टाधारी फार्म -2 नहीं भरता है तो न्यायालय के निर्देशों की पालना करते खनन पट्टे खंडित किया जाएगा। इस कार्रवाई से बचने के लिए सभी पट्टाधारी जल्द ऑनलाइन फार्म-2 भरें। इस दौरान अनिल सोनी, सत्यनारायण विश्नोई, सुरेश ओझा, रवि विनायक, वैभव पानगड़िया, रमेश कुमावत, सोनिया लोदवाल, विजय खोईवाल, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, भंवरलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।