भीलवाड़ा

Bhilwara news : प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया

दिगंबर जैन मंदिरों में चढ़ाए निर्वाण लड्डू

less than 1 minute read
Jan 29, 2025
Nirvana Mahotsav of the first Tirthankara Bhagwan Adinath was celebrated

Bhilwara news : दिगंबर जैन समाज की ओर से मंगलवार को प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया। इस दिन आदिनाथ भगवान कैलाश पर्वत से मोक्ष गए थे। शहर के सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चनाएं कर निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए।

आरके कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि सुबह सात बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपिस्थति में आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। मूलनायक प्रतिमा पर तिलोकचंद व अशोक गंगवाल ने 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक एवं स्वर्ण मुकुट धारण कर स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। आदिनाथ भगवान की दो अन्य प्रतिमाओं पर सनतकुमार अजमेरा व सुन्दर चिराग कोठारी परिवार ने शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर सुशील लुहाडिया, केशवलाल हुमड, विनय कोठारी, ओमचन्द रिखबचनद बाकलीवाल, राजेन्द्र सेठी, मांगीलाल बडजात्या, रितूराज जैन, विपिन सेठी, कैलाश सोनी ने शांतिधारा की। संगीतमय नृत्य एवं भजनों के साथ आदिनाथ भगवान निर्वाण कांड वाचन कर निर्वाण लड्डू चढ़ाएं गए। इस दौरान राजकुमार सेठी, वेद प्रकाश बडजात्या, राजकुमार अग्रवाल, अशोक सोनी, मिश्रीलाल अग्रवाल, सुरेन्द्र गोधा, पूनम कोठारी, वीणा मंगल, नैनशी कोठारी, ममता सेठी, सुमन सेठी ने पूजा के अर्ध बोले तथा श्रावक-श्राविकाएं ने पूजा की।

Published on:
29 Jan 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर