भीलवाड़ा

Bhilwara news : निजी स्कूल कर रहे सर्दी में सरकारी आदेश की अनदेखी

ठिठुरती सर्दी में जल्दी स्कूल जा रहे बच्चे शिक्षा विभाग ने जारी किए कड़े आदेश

less than 1 minute read
Dec 14, 2024
Private schools are ignoring government orders in winter

Bhilwara news : सर्दी के मौसम में राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल एक ही समय पर संचालित करने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर रखे है, लेकिन अधिकांश निजी विद्यालय आदेशों की पालना नहीं कर रहे। इसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को ठिठुरती सर्दी में जल्दी ही स्कूल जाना पड़ रहा है। इस मामले में शिकायतें मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा योगेश पारीक ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र में विद्यालय संचालन समय की पालना कराने के निर्देश दिए है।

हो सकती मान्यता रद्द

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में सभी स्कूल एक समय पर ही खुलेंगे और एक ही समय पर सब स्कूलों की छुट्टी होगी। अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। शिकायत पर तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेंगे। जांच में अगर प्राइवेट स्कूलों के समय में अंतर पाया गया तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह है स्कूल टाइम

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन अधिकतर निजी स्कूल सुबह 8 व 9 बजे से दोपहर 1.30 से 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं। शिविरा कैलेंडर के अनुसार शीतकाल में एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित है। जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित है, लेकिन अनेक निजी स्कूल शिविरा कैलेंडर की पालना नहीं कर रहे हैं।

Published on:
14 Dec 2024 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर