- तीन पारियों में होगी परीक्षा
Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10 से 12.30 बजे तक (लेवल प्रथम) व द्वित्तीय पारी दोपहर 3 से शाम 5.30 तक (लेवल द्वितीय) एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक (लेवल द्वितीय) में होगी।
परीक्षा समन्वयक के अनुसार परीक्षा के लिए भीलवाड़ा समेत जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए है। इनमें 34 राजकीय परीक्षा केंद्र एवं 17 निजी परीक्षा केंद्र है। इनमें कुल 41352 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था है। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल गठित किए है। इसके अलावा प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्रों पर एक जोनल सतर्कता दल नियुक्त किया है। परीक्षा के लिए पेपर कॉर्डिनेटर दल बनाए है। एमआर कम फ्लाइंग दल नियुक्त किए है। साथ ही 50 से अधिक फील्ड सुपर वाइजर दल परीक्षा की कमान संभालेंगे। परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया है जो 25 से 28 फरवरी तक सुबह 6 बजे से परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक चलेगा। परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
समय सारणी
दिनांक पारी केंद्र अभ्यर्थी