माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ राजस्थान अजमेर
Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ राजस्थान अजमेर ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका तथा 12 वीं बोर्ड़ परीक्षा के उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय का सैद्धांतिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा। माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रेल को संपन्न होंगी। इस अवधि में 4 रविवार, होलिका दहन व धूलंड़ी के 2 व ईदुलफितुर का 1 अवकाश तथा प्रश्न पत्रों के बीच 12 अंतराल होने से कुल 19 दिन तैयारी के लिए मिलेंगे।
यहां यह तिथियां तय
उच्च माध्यमिक परीक्षा: परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च को मनोविज्ञान , 7 को चित्रकला, 8 को भूगोल, लेखाशास्त्र , भौतिक विज्ञान, 10 को अंग्रेजी अनिवार्य, 11 को व्यावसायिक शिक्षा, 12 को लोक प्रशासन, 15 को कंठ संगीत, नृत्य कथक , वाद्य संगीत , 17 को दर्शनशास्त्र , सामान्य विज्ञान, 18 को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि हिन्दी, शीघ्रलिपि अंग्रेजी, कृषि विज्ञान, जीवविज्ञान, 21 को पर्यावरण विज्ञान, 22 को संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाङगमय, 24 को हिन्दी अनिवार्य, 25 को गृहविज्ञान, 26 को शारीरिक शिक्षा, 27 को समाजशास्त्र, 28 को राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान, 29 मार्च गणित की परीक्षा होगी। इसी प्रकार से 1 अप्रेल को ऋग्वेद, 2 को अंग्रेजी साहित्य , टंकण लिपि हिन्दी, टंकणलिपि का प्रश्नपत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसी प्रकार से 3 को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 4 को कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक प्रेक्टिसेस तथा 5 अप्रेल को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि अंग्रेजी की परीक्षा होगी। टंकणलिपि का प्रश्नपत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
यह रहेगा 10वीं का टाइम फ्रेम