भीलवाड़ा

Bhilwara news : विद्यार्थियों पर रखेंगे नजर ताकि कम उम्र में ना ब्याहे जाएं

बाल विवाह को लेकर कड़ी नजर रखी जाएगी

less than 1 minute read
Nov 23, 2024
We will keep an eye on students so that they are not married at a young age

Bhilwara news : बाल विवाह की रोकथाम के लिए अब सरकार ने स्कूलों से ही विद्यार्थियों पर नजर रखने का फैसला किया है। बाल विवाह को लेकर कड़ी नजर रखी जाएगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्कूलों से प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संयुक्त निदेशकों को कहा कि बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए तैयार कार्य योजना के अनुसार कार्य किए जाएं। बाल विवाह की सूचना पर तत्काल नजदीकी थाना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, चाइल्ड लाइन तथा पंचायत को सूचना दी जाएगी।

इन पर भी निगाह

बाल विवाह की आशंका वाले विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति निश्चित की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संदेहास्पद अनुपस्थिति वाले विद्यार्थी से मिलकर गैर हाजिरी का कारण पता किया जाएगा। बाल विवाह की संभावना की सूचना दी जाएगी।

छात्रों को जोड़ने का प्रयास

स्कूल प्रबंधक बाल विवाह के दुष्परिणाम से छात्रों को अवगत कराएगा। बारहवीं से पूर्व स्कूली शिक्षा से बाहर होने वाले विद्यार्थियों की निगरानी कर विद्यालय से जोड़ने के प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में चाइल्ड लाइन नंबर अंकित किए जाएंगे।

इस पर देंगे ध्यान

प्रार्थना सभा एवं नो बैग डे पर बाल विवाह एक अभिशाप विषय पर लगातार संवेदीकरण का कार्य किया जाएगा और विद्यालय में समय-समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे। वाद-विवाद, पोस्टर-भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा।

Published on:
23 Nov 2024 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर