भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में UIT भूखंड आवंटन, 12 दिन में 17 हजार आवेदन बिके, एक आधार कार्ड से होगा एक ही आवेदन

Bhilwara News: नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में यूआईटी की ओर से भूखंड आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एक आधार कार्ड से एक ही आवेदन हो सकेगा।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
भीलवाड़ा भूखंड आवंटन (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

भीलवाड़ा: नगर विकास न्यास की विभिन्न आवासीय योजनाओं में तीन हजार से अधिक भूखंडों के लिए अब तक 17 हजार से अधिक आवेदन बिक चुके हैं। 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। प्रदेश के अन्य जिलों में सोमवार से आवेदन मिलना शुरू हो जाएंगे।


बता दें कि 12 दिन में 17 हजार आवेदन बिक चुके हैं। बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि एक आधार कार्ड से एक योजना में एक ही आवेदन किया जा सकेगा। एक योजना में एक ही व्यक्ति के एक से अधिक आवेदन करने पर समस्त आवेदन निरस्त कर सपूर्ण राशि जब्त कर ली जाएगी। इसमें भी एक ही मोबाइल नबर पर पंजीयन होगा।


सफल आवेदक को पंजीयन राशि होगी रिफंड


बैंक खाता आवेदक के स्वयं के नाम होना चाहिए। बैंक खाता संख्या एवं आईएफएसससी कोड सही एवं खाता चालू स्थिति में होना चाहिए। आवेदन में आवेदक का बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड अंकित करना जरूरी है। आवेदक का बैंक खाता संया सही नहीं होने की स्थिति में पंजीकरण राशि के गलत बैंक खाते में हस्तान्तरित होने पर नगर विकास न्यास की जिम्मेदार नहीं होगा।

Published on:
16 Jun 2025 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर