भीलवाड़ा में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए ब्लैकआउट
भीलवाड़ा शहर में आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा प्रशासनिक तैयारियों की जांचने के लिए जिले में सीमित क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान शहर का कुछ हिस्सा 15 मिनट के लिए अंधेरे में रहा।
इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध जैसी परिस्थितियों में सिविल प्रशासन, आपात सेवाओं एवं सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और रिस्पॉन्स टाइम को परखना था। इसके तहत चित्तौड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल क्षेत्र के परिधि क्षेत्र में रात 8 से 8य15 बजे तक ब्लैकआउट किया गया। इसके लिए आमजन को पूर्व में सूचित किया गया तथा सायरन के माध्यम से जानकारी दी गई। यह ब्लैकआउट केवल निर्धारित क्षेत्र में ही किया गया तथा शहर के अन्य भागों में विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रही। इस दौरान शहर विधायक अशोक कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एटीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।