भीलवाड़ा

कोठारी नदी में बजरी दोहन के लिए लगे थे दर्जनों वाहन, पुलिस ने पकड़े 6 वाहन

- खनिज विभाग ने दर्ज करवाया मामला

2 min read
Jun 15, 2025

भीलवाड़ा के मेजा बांध के पेटा काश्त क्षेत्र समेलिया के निकट कोठारी नदी पर शनिवार रात को अवैध खनन के मामले में रविवार को खनिज विभाग ने मांडल थाने में मामला दर्ज कराया। डीएसपी मेघा गोयल के नेतृत्व में शनिवार देर रात जिला पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तक बड़ी संख्या में जेसीबी, पोकलेन के माध्यम से डम्पर व ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरने का काम चल रहा था, लेकिन पुलिस को देख कई चालक वाहनों को मौके से भगा ले गए। मांडल पुलिस से मिली सूचना के बाद खनिज विभाग के फोरमैन श्रवणकुमार रविवार को कोठारी नदी का निरीक्षण करने मय टीम के पहुंचे। मौके पर तीन मीटर से गहरे गड्ढे व 128 टन बजरी का खनन होना पाया। खनिज कार्यदेशक श्रवण कुमार की रिपोर्ट पर वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने देर रात को मौके से कुल छह वाहन को जब्त करने का दावा किया है। इनमें 2 डंपर, 2 पोकलेन, 1 जेसीबी व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। उनमें वाहन चालक बागोर थाना क्षेत्र के बावलास निवासी राजू सरगरा, अमरगढ़ निवासी कमलेश खटीक, मांडल के गाडरी खेड़ा निवासी भंवर गाडरी, कोचरिया निवासी दुर्गा लाल गुर्जर शामिल हैं।

वाहनों पर नंबर नहीं

पुलिस के अनुसार किसी भी वाहन पर नंबर नही लिखे हैं। लेकिन पुलिस चेचिस व इंजन नबंर के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि जब्त वाहन मांडल के जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार के हैं। इनके वाहन दो दिन पहले भी कोठारी नदी में जिला पुलिस टीम ने पकड़े थे, लेकिन जनप्रतिनिधि के दबाव में आने से वाहनों को छोड दिया था।

बाड़े में खड़ी जेसीबी को उठा लाई पुलिस

मांडल थाना क्षेत्र के भादू चक्की के पास रहने वाले कमलेश गुर्जर के बाड़े में खड़ी एक जेसीबी को रविवार सुबह 5 बजे मांडल पुलिस उठा लाई थी। इसका महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने बताया कि उसके बाड़े में बजरी का स्टॉक पड़ा था। उधर, परिवार जनों का कहना है कि जो बजरी बाड़े में पड़ी है उसके ऑनलाइन रवन्ना हैं। रवन्ना 24 व 26 जनवरी 2024 के हैं। भीलवाड़ा खनिज विभाग के खनिज कार्यदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि इन रवन्नाओं की जांच की जा रही है।

Published on:
15 Jun 2025 09:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर