भीलवाड़ा

महा-तेजी: रेकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर

- सर्राफा बाजार में 'सन्नाटा': चांदी 2.23 लाख प्रति किलो, सोना 1.40 लाख के नए शिखर पर

2 min read
Dec 25, 2025
Massive surge: Gold and silver reach record highs, becoming unaffordable for the common man.

देश सहित प्रदेश के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों और भू-राजनीतिक अस्थिरता के चलते सोने और चांदी की कीमतों में लगी 'आग' थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को चांदी 2.23 लाख प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुई, वहीं सोना 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर जा पहुंचा। कीमतों में इस अप्रत्याशित उछाल ने बाजारों की रौनक छीन ली है और शोरूम्स पर सन्नाटा पसर गया है।

बजट बिगड़ा, सिर्फ 'मजबूरी' की खरीदारी

कीमतों के इस पहाड़ जैसे स्तर पर पहुंचने से सबसे ज्यादा संकट उन परिवारों के सामने खड़ा हो गया है, जिनके घरों में शादियां होने वाली है। बाजार में केवल वे लोग ही नजर आ रहे हैं, जिनके लिए आभूषण खरीदना अनिवार्य है। वहीं, बढ़ते दामों को देखते हुए आम ग्राहकों ने सर्राफा बाजारों से दूरी बना ली है। बाजार में एक नया ट्रेंड यह भी दिख रहा है कि लोग पुराने जेवर बेचने तो आ रहे हैं, लेकिन नया खरीदने वाले लगभग गायब हैं।

  • बड़ी बातें: क्यों आ रहा है इतना उछाल
  • वैश्विक संकेत: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की स्थिति और केंद्रीय बैंकों की नीतियों का असर।
  • सुरक्षित निवेश: अनिश्चितता के दौर में निवेशकों का सबसे ज्यादा भरोसा सोने-चांदी पर।
  • शादी का दबाव: घरेलू मांग कम होने के बावजूद वैश्विक कीमतों का दबाव हावी।

विशेषज्ञों की भविष्यवाणी

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि नवंबर से शुरू हुआ तेजी का यह दौर रुकने वाला नहीं है। यदि वैश्विक हालात ऐसे ही रहे और मौद्रिक नीतियों में नरमी आई, तो आगामी हफ्तों में सोना 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। वही चांदी 2.50 लाख प्रति किलो तक जा सकती है।

बुधवार को यह रहे भाव

चेक में चांदी प्रति किलो- 2.20 लाख, टंच- 2,23,500, सोना 10 ग्राम -1.40 लाख रुपए।

ऐसे पकड़ी रफ्तार

दिनांक चांदी सोना

  • 01 नवंबर 1,53,000 1,22,000
  • 15 नवंबर 1,60,000 1,27,000
  • 01 दिसंबर 1,75,000 1,29,000
  • 15 दिसंबर 1,90,000 1,33,000
  • 24 दिसंबर 2,23,000 1,40,000

नोट: चांदी प्रति किलो व सोना प्रति दस ग्राम के भाव है

नकद में चांदी प्रति किलो- 2.20 लाख, टंच -2.24 लाख सोना 10 ग्राम -1.40 लाख रुपए।

Published on:
25 Dec 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर