भीलवाड़ा

सीबीईओ का भीलवाड़ा जिले में एक भी पद रिक्त नहीं

जिला शिक्षा अधिकारियों की पद्दोन्नति सूची जारी

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
Not a single CBEO post is vacant in Bhilwara district

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार रात को जिला शिक्षा अधिकारियों की पद्दोन्नति सूची जारी की है। इसमें प्रदेश के 255 अधिकारी पद्दोन्नत किए हैं। भीलवाड़ा जिले के सभी सीबीईओ के पद पर अधिकारियों को पद्दोन्नत कर लगाया गया है। कल्पना शर्मा एडीपीसी भीलवाड़ा, प्रमिला रासलोट सीबीईओ बदनोर, शिखा राणा सीबीईओ जहाजपुर, अशोक कुमार पारीक सीबीईओ कोटड़ी, गीता माहेश्वरी सीबीईओ शाहपुरा, आशा लढा को सीबीईओ हुरड़ा, उषा खत्री सीबीईओ करेडा, मालीराम यादव सीबीईओ बिजौलिया, अर्जुनलाल बुनकर सीबीईओ आसींद में पदस्थापन किया गया है। पूर्व आदेश के अनुसार सत्यनारायण नागर को हुरडा से मांडल सीबीईओ एवं कल्पना शर्मा को चितौड़गढ़ से सीबीईओ मांडलगढ़ लगाया था पर अभी तक दोनों ने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

Published on:
22 Jun 2025 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर